Bigg boss 19: कलर्स टीवी का रियलिटी शो बिग बॉस 19 एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है। शो को इस बार भी सलमान खान होस्ट कर रहे हैं। घर में इस सीजन कई चर्चित कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई है, जिनमें आशनूर कौर, ज़ीशान क़ादरी, तान्या मित्तल, आवेज़ दरबार, नगमा मिराजकर, नेहल चुडासमा, अभिषेक बाजाज, बसीर अली, गौरव खन्ना, नतालिया जानोसजेक, प्रणीत मोरे, फरहाना भट्ट, नीलम गिरी, मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद और अमाल मलिक शामिल हैं।
शो को चलते हुए अब तीन हफ्ते हो चुके हैं, और इस दौरान दो वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई हैं, जिनमें शहबाज और फ्लोरा सैनी के नाम शामिल हैं।
लेकिन क्या आपको पता है कि इस शो से कंटेस्टेंट्स कितना पैसा कमा रहे हैं और कौन कितना पढ़ा लिखा है? चलिए हम आपको बताते हैं।
तान्या मित्तल
बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल पहले हफ्ते से लाइमलाइट बटोर रही है. पहले हफ्ते के वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान ने भी उन्हें ‘बॉस’ कहते दिखे. बता दे कि बॉस यानी तान्या मित्तल के इंस्टाग्राम पर 25 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.और उनका हैंडबैग, ब्रेसलेट और साड़ियां का खुद का ‘हैंडमेड विद लव बाय तान्या’ का ब्रांड भी है. तान्या ने बिग बॉस में बताया कि वे 12वीं पास है. और उन्होंने चंडीगढ़ में एक कॉलेज में एडमिशन लिया था लेकिन वो पढाई छोड़ कर घर वापिस आ गयी थी.
इसके अलावा तान्या को बिग बॉस में हर हफ्ते लगभग 3-6 लाख रुपये मिल रहे हैं। और रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल नेट वर्थ 12-15 करोड़ रुपये के आसपास है।
गौरव खन्ना
टीवी के लोकप्रिय स्टार गौरव खन्ना ने ‘कुमकुम’, ‘मेरी डोली तेरे अंगना’, ‘सीआईडी’ और ‘अनुपमा’ जैसे शोज़ में बेहतरीन काम किया है। हाल ही में उन्होंने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया’ का खिताब भी अपने नाम किया।
गौरव खन्ना ने मार्केटिंग में एमबीए किया है और एक साल तक आईटी फर्म में कॉर्पोरेट कर्मचारी के तौर पर भी काम किया। उनके पास मुंबई में खुद का घर और लग्ज़री अपार्टमेंट है। साथ ही, उनके कलेक्शन में ऑडी A6, वोक्सवैगन टाइगन और रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 जैसी लग्ज़री गाड़ियां शामिल हैं।
नेट वर्थ की बात करें तो गौरव खन्ना की कुल संपत्ति लगभग 12–15 करोड़ रुपये आंकी जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे ‘बिग बॉस 19’ में हर हफ्ते के लिए लगभग ₹17.5 लाख फीस ले रहे हैं। यानी कि प्रतिदिन उनकी कमाई लगभग ₹2.5 लाख बैठती है।
बसीर अली
बसीर अली ‘रोडीज’ और ‘स्प्लिट्सविला जैसे शो में नजर आ चुके है. इसके अलावा यंग जेनरेशन में काफी पॉपुलर हैं और अब शो में उनका एटीट्यूड साफ दिख रहा है। बिग बॉस में उनकी साप्ताहिक फीस ₹3 से 6 लाख है. साथ ही बसीर अली ने हैदराबाद से ग्रैजयुएट की है।
अशनूर कौर
अशनूर कौर के इंस्टाग्राम पर 10.2 मिलियन फॉलोअर्स है. इसके अलावा उन्होंने झाँसी की रानी और साथ निभाना साथिया जैसे शो में काम किया है. शो की उनकी साप्ताहिक फीस 6 लाख है.और उन्होंने मीडिया स्टडी में डिग्री ले रखी है।
फरहाना भट्ट
फरहाना भट्ट को शो में चालक लोमड़ी का टैग दिया गया है। साथ ही उन्होंने लैला मजनू (2018) और नोटबुक (2019) जैसी फिल्मों में भी काम किया है. शो की उनकी ₹1 से 3 लाख प्रति हफ्ता है.और उन्होंने फरहाना भट्ट ने श्रीनगर के गवर्नमेंट कॉलेज फॉर विमेन से मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म की पढ़ाई की है.
अमल मलिक
बिग बॉस शो के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट अमल मलिक अपनी आवाज और म्यूजिक से लाखों लोगों के दिलों पर छाए हुए है. उन्हें हर हफ्ते 8.75 लाख रुपये फीस मिल रही है। अमल ने बी कॉम किया है साथ ही उन्होंने म्यूजिक की स्टडी विदेश से की है।
अवेज दरबार
अवेज दरबार को बिग बॉस के लिए कई बार अप्रोच किया गया था लेकिन उन्होंने 19वें सीजन के लिए हामी भरी. बता दे अवेज प्रति हफ्ते 6 लाख रुपये फीस ले रहे है.इसके अलावा अवेज दरबार एक प्रसिद्ध भारतीय कोरियोग्राफर, सोशल मीडिया प्रभावकार और यूट्यूबर हैं, जिन्हें उनके डांस वीडियो और क्रिएटिव कंटेंट के लिए जाना जाता है।
कुनिका सदानंद
बिग बॉस 19 में कुनिका सदानंद को सबसे स्ट्रांग कंटेस्टेंट्स में से एक माना जा रहा है. कुनिका ने वकालत की पढ़ाई की है, उन्होंने 2018 में एलएलबी और 2020 में एलएलएम की डिग्री हासिल की है। बात रही फीस की, तो शो में कुनिका 2-4 लाख रुपये प्रति हफ्ते फीस ले रही है। उनकी नेट वर्थ 8-10 करोड़ रुपये बताई जाती है।
मृदुल तिवारी
यूट्यूब और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मृदुल तिवारी ने भी बिग बॉस 19 में हिस्सा लिया है. सब को हँसाने वाले मृदुल के इंस्टाग्राम में 6.1 मिलियन फोल्लोवेर्स है. साथ ही उनकी नेट वर्थ 7.35 मिलियन डॉलर (लगभग 61 करोड़ रुपये) होने का अनुमान है. और उन्हें लगभग ₹4 से 6 लाख रुपये प्रति हफ्ता फीस दी जा रही है। शो में नगमा और मृदुल की जोड़ी को फैंस बहुत पसंद कर रहे है.
Bigg boss 19 में हुआ डबल एविक्शन, घरवालों के उड़े होश
‘Bigg boss 19’ के शुरू होने के 20 दिन पूरे हो चुके हैं और अब तक किसी भी कंटेस्टेंट का एलिमिनेशन नहीं हुआ था। लेकिन बिग बॉस ने डबल एविक्शन के जरिए यह खालीपन भर दिया, जिससे घरवालों को बड़ा झटका लगा। ‘बिग बॉस तक’ की रिपोर्ट के अनुसार, नतालिया और नगमा को घर से बाहर कर दिया गया है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन ट्विटर (X) पर इन दोनों नामों की चर्चा जोरों पर है। देखें पोस्ट-
इस हफ्ते के वीकेंड का वार की मेज़बानी फराह खान कर रही हैं, जिनके साथ अक्षय कुमार और अरशद वारसी भी शामिल थे।
Read more:- Vicky Jain Hospitalized: विक्की के चेहरे पर सूजन,हाथ में प्लास्टर देख फैंस हुए परेशान
डिस्क्लेमर- ये जानकारी सिर्फ वायरल ट्रेंड के मुताबिक लिखी गयी है अधिक जानकारी के लिए इनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम की जांच करें.