Navratri 2025 : भारत में हर फेस्टिवल को बहुत धूम धाम से मनाया जाता है. वही अभी श्राद्ध कुछ ही दिन में खत्म होने वाले है और 22 सितंबर से शारदीय नवरात्री शुरू होने वाली है. ऐसे में नवरात्री की तैयारी बाजारों में दिखने लगी है, तो आज हम आपको दिल्ली के कई ऐसे बाजारों के बारें में बताने जा रहे है जहाँ से आप अच्छे और सस्ते में सामान खरीद सकते है.
1. सदर बाजार
दिल्ली के सदर बाजार में आप कम दामों पर अच्छी चीज़े खरीद सकते है. अगर आप यहाँ से एक साथ ज्यादा सामान खरीदते है तो ये आपको और सस्ते दामो पर पड़ सकता है. सदर बाजार में आपको माँ के श्रृंगार के आइटम से लेकर कन्या पूजा के आइटम तक सब चीज़े मिल जाएंगी. कन्या पूजन के लिए आप यहाँ से चुड़िया, हेयरबैंड, स्टेशनरी जैसी चीज़े खरीद उन्हें खुश कर सकते है.
2. करोल बाग
करोल बाग में आपको रोज़मर्रा की चीज़ों से लेकर कन्या पूजन के लिए गिफ्ट्स तक सब कुछ आसानी से मिल जाएगा। यहाँ अक्सर लोगों की भीड़ देखने को मिलती है। कपड़ों और हस्तशिल्प के अलावा यह मार्केट खाने के लिए भी मशहूर है। यहाँ के छोले-भटूरे, कुल्फ़ी, राजमा-चावल और चाट आपको इस मार्केट में बार-बार आने के लिए मजबूर कर सकते हैं।
3. पहाड़गंज
तीसरे नंबर पर पहाड़गंज। इस बाजार में आपको किताबें, छोटी-छोटी ज्वेलरी, कपड़े, जूते, लकड़ी मूर्तियां, घर की साज सजावट के लिए कम दामों पर कई सामान मिल सकता है. यहाँ पहुंचने का नजदीकी मेट्रो स्टेशन रामकृष्ण आश्रम मार्ग है. इसके अलावा ये बाजार सोमवार को बंद रहता है.
4. लाजपत नगर
लाजपत नगर मार्केट में आपको नवरात्रि से जुड़ा हर सामान बेहद आसानी से मिल जाएगा. इस मार्केट में कपड़े, घरेलू सामान, घर की सजावट का सामान, जूते, एक्सेसरीज़, ज्वेलरी, स्कूल यूनिफ़ॉर्म, हैंडबैग, और स्ट्रीट फ़ूड सहित कई चीज़े मिलती है. यहाँ से आप अपनी छोटी कन्याओं के लिए गिफ्ट खरीद सकते है. साथ ही बता दे लाजपत नगर मार्केट सभी सोमवार को बंद रहता है। यहाँ पहुंचने का नजदीकी मेट्रो स्टेशन लाजपत नगर है.
5. सरोजिनी नगर
दिल्ली के फेमस बाजारों की बात हो और उसमें सरोजिनी नगर का ज़िक्र न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। यह एक ऐसा बाजार है जहाँ आप अच्छे से मोलभाव कर बेहतरीन सामान खरीद सकते हैं। इस बाजार में पारंपरिक और एथनिक कपड़े, एक्सेसरीज़ जैसे चूड़ियां, झुमके, पर्स, जूते-चप्पल, घर की सजावट का सामान, छोटे तोहफ़े और पूजा की ज़रूरत की हर चीज़ मिल जाती है। यहाँ पहुँचने के लिए नज़दीकी मेट्रो स्टेशन सरोजिनी नगर है। यह मार्केट ट्रेंडी और बजट-फ्रेंडली सामान के लिए मशहूर है।
6. मोती नगर
इस बाजार से आप पूजा का सामान जैसे कलश, मौली, देवी श्रृंगार की वस्तुएँ, और कन्याओं के लिए गिफ्ट खरीद सकते है. साथ ही इस बाजार को दुर्गा माता मंदिर बाज़ार के नाम से भी जाना जाता है. यहाँ पहुँचने के लिए नज़दीकी मेट्रो स्टेशन मोती नगर है। ये बाजार एथिनिक ऑउटफिट के लिए काफी लोकप्रिय है.
Read more:- Navratri 2025: नवरात्री से जुड़ी जान ले पूरी जानकारी,बाद में नहीं होगी कोई परेशानी